द अल्केमिस्ट । The Alchemist Book Review

The Alchemist पाउलो कोएलो द्वारा 1988 में लिखी एक बेस्टसेलर किताब हैं। यह किताब पुर्तगाली भाषा में लिखा गया 167 पेज की छोटी सी किताब हैं, जिसे 70 से भी अधिक भाषाओं मे अनुवाद किया जा चुका हैं। यह किताब सपनों के पीछे भागना और उसे पाने की किताब हैं। The Alchemist की मुख्य बिन्दु अपने सपने को पूरा करने के लिए किसी भी हद जाने की कहानी हैं।

यह किताब हमे अपने जीवन में लक्ष्य को जानने के लिए प्रेरित करती है। इस किताब का मुख्य पात्र सैंटियागो है जो पेशे से एक चरवाहा हैं। उसे एक सपना आता है और उस सपने को पूरा करने के लिए एक यात्रा पर निकलता हैं। जहा वह अपने आप को जान पाता हैं की उसके जीने का मकसद क्या है। The Alchemist एक आत्मिक और मानसिक खोज की यात्रा जिसे एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

द अल्केमिस्ट बुक समरी

How To Style An Oversized Wardrobe 1
The Alchemist Book Review

The Alchemist का प्रमुख किरदार सैंटियागो एक स्पैनिश चरवाहा हैं। उसे एक सपना बार-बार आता हैं,जिसे वह एक बूढ़ी महिला को उस सपने के बारे में बताता हैं। वह बूढ़ी महिला सैंटियागो को खजाने के दसवें हिस्सा लेने के शर्त पर उसे बताती है की मिस्र के पिरामिड के नीचे खजाना तुम्हारा इंतेजार कर रहा है।

बूढ़ी महिला बात सुनकर सैंटियागो सपनों को अब से सच न मानने का प्रण लेता हैं। लेकिन उसे वही सपना उसे फिर आता हैं। तभी उसके पास एक बूढ़ा आदमी आता हैं, जो उससे शराब पीने के लिए माँगता हैं। सैंटियागो उसे शराब दे देता है ताकि वह बूढ़ा आदमी जल्दी से चला जाए।

शराब पीने के बाद भी वह बूढ़ा आदमी वही पर बैठा रहता हैं। सैंटियागो के पूछने पर वह बताता है की वह सलेम से हैं। सैंटियागो उससे पूछता है की वह क्या काम करता है तब वह बूढ़ा हँसते हुए बोलत है की वह एक राजा हैं। सैंटियागो उस बूढ़े से अपने सपनें के बारे मे बताता हैं।

वह बूढ़ा आदमी The Alchemist के नायक सैंटियागो को उसके भेड़ के दसवें हिस्से देने के बदले सपनें का राज बताने का शर्त रखता हैं। सैंटियागो उस बूढ़े का शर्त मान लेता हैं और अपने भेड़ के दसवें हिस्सा को देने के लिए तैयार हो जाता है। वह बूढ़ा आदमी सैंटियागो को मिस्र के पिरामिड के नीचे दबे खजाने के बारे बताता है और उसे वहा जाने के लिए कहता हैं।

सैंटियागो अपनी यात्रा में खजाने की तलाश मे निकल पड़ता हैं। इस यात्रा में उसे कई लोग मिलते हैं। सभी मिलने वालों से वह कुछ न कुछ सीखता है और वे सभी सैंटियागो के जीवन में एक छाप छोड़ते जाते हैं। The Alchemist एक बहुत मजेदार और रोमांचित करने वाली उपन्यास है । खासकर यात्रा के दौरान मिलने लोग कहानी को और भी रोमांच से भर देते हैं।

How To Style An Oversized Wardrobe 2
The Alchemist

इस उपन्यास को पढ़ते समय आप उसमे खो जाएंगे। किस पल क्या होगा यह इस उपन्यास को पढ़ते समय आपके अंदर सवाल पैदा करेगा। सैंटियागो की यह यात्रा सिर्फ खजाने की तलाश की यात्रा नहीं है बल्कि यह आत्मिक और मानसिक विकास की यात्रा हैं। जो आपके अंदर की आत्मिक और मानसिक स्थिति को साफ कर देगी।

The Alchemist सिर्फ एक काल्पनिक कहानी नहीं है बल्कि यह एक दर्शन है जो आपके जीवन के गुण रहस्यों से पर्दा उठायगी और साथ ही आपके जीवन के मूल मकसद को खोजने के लिए प्रेरित भी करेगी। क्या सैंटियागो को खजाना मिलेगा यह सवाल अंत तक बना रहेगा।

अंत में सैंटियागो को पता चलता है की वह जिस खजाने की तलाश मे इतनी दूर आया है वह खजाना तो है ही नहीं। बल्कि असली खजाना तो उसके अंदर उसके दिल में छुपा हैं । उसे पता चलता है की अपने अंदर की सच्ची खुशी ही असली खजाना हैं।

द अल्केमिस्ट के मुख्य संदेश

द अल्केमिस्ट की सबसे मुख्य बात है व्यक्तिगत उद्देश्य । अपने उद्देश्य को पहचानना और उसे पूरा करना इस उपन्यास की मुख्य संदेश है। द अल्केमिस्ट के लेखक पाओलों कोएलो कहते है यदि सच्चे दिल से किसी चीज की कामना करते हो तो पुरी कायनात उसे मिलाने मे लग जाता हैं।

How To Style An Oversized Wardrobe 3
The Alchemist

इस उपन्यास में संकेत के महत्व को बताया गया हैं। सैंटियागो अपने यात्रा के दौरान सीखता है की ब्रम्हांड हमे संकेत देकर मार्गदर्शन करता हैं। यदि आप अपने लक्ष्य तक पहुचना चाहते है तो संकेतों को पहचानना सीखो।

हमारे सपनों के बीच में रोड़ा अटकाने वाला चीज है हमारा डर। डर का सामना कर हम मुसीबतों से पार पा सकते हैं।

फातिमा के साथ सैंटियागो का प्रेम हमे बताता है की प्रेम हमारे रास्ते का बाधा नहीं बल्कि सच्चा प्रेम हमे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता हैं।

द अल्केमिस्ट के सैंटियागो पूरी दुनिया घूमने के बाद उसे पता चलता है की खजाना तो वही है जहा से वह चला था। लेकिन अंत में उसे समझ आ जाता है की असली खजाना उसके अंदर हैं।

निष्कर्ष

The Alchemist एक सिर्फ एक उपन्यास नहीं बल्कि एक दर्शन हैं। यदि आपके भी कोई सपना है और उस सपने को पूरा करना चाहते हो तो द अलकेमिस्ट अवश्य पढ़े यह आपके लक्ष्य तक पहुचने मे आपका मार्गदर्शन करेगा।

Please Check The Alchemist Book Price

इन्हे भी पढ़े-

विंग्स ऑफ फायर- पुस्तक समीक्षा । Wings Of Fire Book Review

इट एन्ड्स विथ अस- पुस्तक समीक्षा । It Ends With Us Book Review

The White Tiger Book Review। द व्हाइट टाइगर बुक रिव्यू इन हिन्दी

Pride And Prejudice Book Review In Hindi । प्राइड एण्ड प्रीजुडिस



Leave a Comment