क्या आपने कभी सोचा है दो लोग एक समान परीस्थिति में रहते हुए एक आगे निकल जाता है वही दूसरा पीछे छूट जाता है? अंतर सिर्फ attitude का होता है। jeff keller की पुस्तक Attitude is Everything यही बताता है की हमारी सोच और हमारा नजरिया तय करता है हमारा तकदीर क्या होगा।
यदि आप अपने जीवन में फसे हुए है और motivation की तलाश में है या खुद को नए नजरीए से देखना चाहते है तो यह किताब आपके लिए है।

लेखक परिचय
jeff keller एक motivational स्पीकर, लेखक और mind over matter के मजबूत समर्थक है। उन्होंने अपनी ला की जॉब छोड़कर motivational field में कदम रखा और यही उनके लिए turning point साबित हुआ। Attitude is Everything उनकी सबसे सफल और बेस्टसेलर किताब है।
किताब की मुख्य सीखे
Attitude is Everything सिर्फ एक motivational किताब नहीं बल्कि यह एक ऐसी सोच को जन्म देती है, जो आपके जीवन को अलग दिशा में ले जाती है। jeff keller इस पुस्तक में 12 lession बताते है जिसे आगे विस्तार से जानेंगे।
Lesson 1: सफलता की शुरुआत सोच से होती है – Success Begins in the Mind
jeff keller बताते है आपका मन एक जमीन की तरह होता है जिसमे जैसा बीज बोएंगे वैसा फसल प्राप्त करेंगे। यह पुस्तक सिखाती है यदी आप अपने आप को काबिल और सफल मानते है तो धीरे-धीरे आपके सोच, आपके फैसले और आपके भाषा उसी दिशा में काम करना शुरु कर देता है।
सोच कोई मामूली चीज नही है- यह आपकी असल जीन्दगी को बनाती या बीगाड़ती है। जब आप अपने आप से कहते है मै कर सकता हु तो यह धीरे-धीरे आपकी आदत बन जाती है और यही आपका भविष्य तय करती है।
Lesson 2: आप जो सोचते हैं, वही आकर्षित करते हैं – You’re a Human Magnet
jeff keller बताते है हमारी सोच मात्र हमे प्रभावित नही करती बल्की हमारे आसपास की दुनिया को भी प्रभावित करती है। Attitude is Everything बताता है हम सब human magnet की तरह है जैसे हम सोचते है वैसा ही हम अनुभव करते है। यदि आप नकारात्मक चीज सोचते है जैसे “मेरे पास कभी पैसे नही बचते” या “मै कभी सफल नही हो पाऊंँगा” तो अनजाने में हम उन्हें बुला रहे होते है। वही दूसरी तरफ सकारात्मक सोच नई सम्भानाओं, सही लोग और अच्छे अवसरों से जोड़ती है।

Lesson 3: कल्पना से शुरुआत करें, लेकिन एक्शन ज़रूरी है – Picture Your Way to Success
Attitude is Everything के ईस लेसन में जेफ केलर बताते है कोई भी लक्ष्य की शुरूवात कल्पना से होती है- हम सबसे पहले लक्ष्य को मन की आँखो से देखते है। किसी भी चीज के बारे में जब हम बार-बार visualize करते है- जैसे अपने आप को ऐक लेखक या वक्ता या बीजनेसमैन के रूप में सोचते है तो हमारा दिमाग ऊसी दिशा में काम करने लगता है।
लेकीन मात्र कल्पना करने से काम नही चलेगा बल्कि रोजाना छोटे-छोटे कदम भी ऊठाने पडे़ंगे। भले वह काम छोटे हो मगर यही छोटे काम आपको आपकी मंजिल तक ले जाएगी।
Lesson 4: कमिटमेंट की ताकत पहचानों – Make a Commitment and You’ll Move Mountains
जेफ कहते है जब आप किसी चीज के लिए पूरी तरह से कमीटेड हो जाते है तो पूरी ब्रम्हाण्ड उसे पूरा करने के लिए मदद करता है। अधूरी चाहते कभी मंजिल तक नही पहुँचती। जब आप स्पष्ट लक्ष्य बना लेते है और उस पर 100% काम करना शुरू कर देते है फीर कोई भी रूकावट लक्ष्य तक पहुँचने से नही रोक सकती है।
कमीटमेंट का मतलब होता है यदि प्लान A फेल हो गया तो रूकना नही है बल्की प्लान B, C व Z तक जाना है लेकीन हार नही माननी है।
Lesson 5: आपकी भाषा आपकी दिशा तय करती है – Your Words Blaze a Trail
Attitude is Everything के लेखक जेफ कहते है जो शब्द आप रोज अपने लीए इस्तेमाल करते है वह आपकी सोच का आईना होता है। इस पुस्तक में बताया गया है यदि आप खुद को लूजर, अनलकी या कनजोर बोलते हो तो आप वैसे ही बन जाते है। इसके उल्टा अगर आप स्वयं को मै कर सकता हूँ, मै सीख सकता हू या मै बदल सकता हू तो आपके दिमाग नए संभावनाऐ तलाशने लगता है।
ईसलिए हमेशा पाॅजिटिव व प्रगतिशिल शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए।
Lesson 6: जब कोई पूछे – कैसे हो? तो जवाब दें – शानदार हूँ! – How Are You?
यह भले ही सामान्य और छोटा अभ्यास लगे लेकीन यह बहुत असरदार है। यदि कोइ आपसे पूछे “How Are You”तो “ठीक हू” या “चल रहा” है बोलने के बजाय “I’m terrific” या I’m doing great” कहना चाहिए इससे आपके अन्दर एक पाॅजिटिव एनर्जी आएगी।
Attitude is Everything पुस्तक में बताया गया है यह अभ्यास रोज करने से ईन्टर्नल ट्यूनिंग बदलती है जीससे आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Lesson 7: शिकायतें नहीं, ज़िम्मेदारी लीजिए – Stop Complaining
jeff कहते है शिकायत करना आसान है किन्तु बदलाव करना मुश्किल है। जब तक आप ट्रैफिक, सरकार, बाॅस और सिस्टम को दोष देते रहेंगे तब तक आप असहाय महसूस करते रहेंगे। Attitude is Everything में लेखक बताते है जैसे ही आप मानना शुरू कर देते है मेरी जिन्दगी मेरी जिम्मेदारी वैसे ही आपके अन्दर एक शक्ति का संचार होने लगता है।
इस पुस्तक में बताया गया है जिम्मेदारी लेने से ही लीडरशिप और आत्मनिर्भर की भावना उत्पन्न होती है।
Lesson 8: सही संगत बनाइए – Associate With Positive People
आप पाँच लोगों का औसत होते है जिनके साथ आप सबसे ज्यादा समय बीताते है। जेफ बताते है संगति का असर हमारे विचार और व्यवहार पर पड़ता है। यदि हम ऐसे लोगो के साथ रहते जो हमेशा नकारात्मक, दुखी और डर फैलाते रहते है तो उनकी निगेटिव एनर्जी हमारे अंदर भी आने लगती है।
लेकीन अगर आप पाॅजिटीव, मेहनती, गोल ओरिएंटेड लोगो के साथ रहोगे तो आपकी सोच भी वैसे ही हो जाएगी और आप एक सही दिशा में चलने लगेंगे।
Lesson 9: डर को गले लगाइए – Confront Your Fears and Grow
डर सबसे बड़ा रूकावट नहीं बल्की यह सबसे बड़ा अवसर है। Attitude is Everything के ईस लेसन में जेफ बताते है जब आप बार-बार डर का सामना करते है जैसे स्टेज पर जाना, जाॅब से रिजाईन देना, कोई नया काम शुरू करना- ईनसे आप नई क्षमता विकसित करते है।
डर जीतना भागोगे उतना ही बड़ा लगेगा और जीतना सामना करोगे वह उतना ही छोटा और आसान लगने लगेगा।
Lesson 10: असफलता का मतलब अंत नहीं – Get Out There and Fail
इस लेसन में जेफ बताते है सफल और असफल दोनो को ही फेलियर का सामना करना पड़ता है अन्तर सिर्फ ईतना है की सफल लोग फेलियर से सीख कर फिर से खड़ा हो जाते है। यदि आप फेल हो रहे तो यह संकेत है आप कोशिश कर रहे हो। हर असफलता में एक सबक होता है जीसे आपको पहचान कर आपको बेहतर करना है।

Lesson 11: मजबूत नेटवर्क बनाइए – Networking That Gets Results
Attitude is Everything के इस लेसन में हम जानेंगे सफलता के लिए नेटवर्क क्यों जरूरी है। सफल होने के लिए मेहनत के साथ नेटवर्क की भी जरूरत पड़ती है। जेफ बताते है जब आप प्रोएक्टिव, पाॅजिटिव और सपोर्टिव लोगो के साथ के जुड़ते हो तो अच्छे सलाह के साथ मौके भी मीलते है।
नेटवर्क ऐसा बनाए जो आपके लिए न सिर्फ तालियाँ बजाए बल्की सही सलाह भी दे।
Lesson 12: एटीट्यूड ही सब कुछ है – Attitude is Everything
किताब अंत में जेफ कहते है जीवन के हर परिस्थिति में, हर चुनाैती में, हर माैके में आपका Attitude ही मायने रखता है। पाॅजिटिव सोच हो तो कठिन परिस्थिति में भी कठिनाई को भी सीढ़ी बनाकर बाहर निकल सकते हो। Attitude is Everything पुस्तक का एक ही सार है –आपका नज़रिया ही आपकी ज़िंदगी की दिशा तय करता है।

सिर्फ एक किताब और सोच बदल गई – Think and Grow Rich के 13 रूल्स जो आपको अमीर बना सकते हैं- बुक रिव्यू
क्या आप आत्मिक शांति की तलाश में हैं? पढ़िए परमहंस योगानंद की Autobiography of a Yogi
The God of Small Things Book Review 2025 – अरुंधती रॉय के विरोध और प्रेम से भरे इस नोबेल को क्यों आज फिर से पढ़ा जा रहा है?