Cashflow quadrant रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखी बिजनेस मे प्रवेश करने और सफल होने के गुण बताने वाली किताब है। यह किताब आर्थिक स्वाधीनता कैसे प्राप्त करे इस बारे मे बड़े ही विस्तार से बताता है। यदि आप भी आर्थिक गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर खुद को आर्थिक रूप स्वाधीन और अमीर बनना चाहते हो तो यह किताब जरूर पढ़े।
परिचय
- लेखक- रॉबर्ट कियोसाकी
- प्रकाशन- 2013
- विषय- बिजनेस, फाइनेंस
- प्रकाशक- मंजुल पब्लिशिंग हाउस
- पेज- 344
Cashflow quadrant के चार भाग
रॉबर्ट कियोसाकी के इस पुस्तक Cashflow quadrant मे चार quadrant के बारे मे बताया गया है। जिसका उपयोग कर आप भी अमीर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन सकते है। क्या आप अमीर बनने के लिए दिन-रात मेहनत करना चाहते है या कम काम करके अधिक-से-अधिक पैसा कमाना चाहते है। क्या कम समय मे अमीर बनना चाहते है या आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना चाहते है।
यदि आप अमीर बनना चाहते है और अमीर बनने के लिए अपने काम करने के तरीकों मे बदलाव करने के लिए तैयार है तो यह पुस्तक आप के लिए ही हैं। इस पुस्तक मे हम चार cashflow quandrat के बारे जानेंगे और वे चार quandrant है- e s b i जिसका मतलब होता है employe, self employe, buisness, investment.
ऐसा कहते है की पूरी दुनिया की संपत्ति का 95% हिस्सा सिर्फ 5% लोगों के पास है और बाकी का 5% संपत्ति 95% लोगों के पास है। ये 95% लोग उन 5% लोगों के लिए दिन-रात काम करते है। जिससे और अमीर बनते जाते है और बाकी लोग गरीब के गरीब ही रहते है।
Employee – इसमे वो लोग आते है, जो दूसरों के लिए काम करते है। इनमे रिस्क लेने की क्षमता कम होती है, या रिस्क लेने से डरते हैं। ये secured life जीना चाहते हैं। ये जीवन भर संघर्ष करते रहते है और कभी भी आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो पाते हैं।
Self employee– Cashflow quadrant के इस भाग के लोग खुद के लिए काम करते हैं। जैसे की डॉक्टर, वकील। यदि ये काम नहीं करेंगे तो पैसा भी नहीं कमा पाएंगे। इन लोगों को पैसा के लिए रोज काम करना पड़ता हैं।
Buisness– Cashflow-quadrant के इस भाग के लोग रिस्क लेते हैं और पैसा कमाने के लिए दूसरों को अपने अंदर काम पर रखते, जो इनके लिए काम करते है। इस श्रेणी के लोगों के पास leadership के गुण होते हैं। और लोगों से काम कराना आता हैं। ये नए नए आइडिया पर काम करते और उस आइडिया को सफल बनाने के लिए एक टीम तैयार करते हैं।
Invester – इस प्रकार लोग अच्छी-अच्छी कॉम्पनीयों और प्रॉपर्टी मे निवेश करते हैं। ये कॉम्पनीयों और प्रॉपर्टी मे निवेश करते हैं। इनके पास financially ज्ञान होता हैं और रिस्क लेने के लिए तैयार रहते हैं। ये पैसों के लिए नहीं बल्कि पैसा इनके लिए काम करता है। इस श्रेणी मे आप आना चाहते है तो आपको फाइनांशीयली ज्ञान को बढ़ाना होगा नहीं तो एक गलत फैसला और आपकी पैसा डूब सकता हैं।
Cashflow-quadrant से मिलने वाली प्रमुख सिख
- E और s लेफ्ट quadrant से b और i राइट quadrant मे जाने की कोशिश करे। नौकरी से सेल्फ एम्प्लोयी की ओर इसके बाद बिजनेस की ओर जाने की कोशिश करें।
- पेसिव इंकम के लिए काम करे- हमेशा खुद के लिए काम करने से अच्छा हैं की ऐसा सिस्टम विकसित करे की बिना काम किए पैसा बनता रहें।
- अपनी वित्तीय समझ को बढ़ाए- आर्थिक स्वतंत्रता पाने लिए वित्तीय ज्ञान को बढ़ाए और हमेश कुछ नया सीखते रहें।
- समझदारी से रिस्क ले- बिजनेस हमेशा जोखिम से भर होता हैं इसलिए सही प्लानिंग और समझदारी से रिस्क ले तभी आप सफल हो सकते हैं।
निष्कर्ष
रॉबर्ट कियोसाकी की पुस्तक Cashflow quadrant आर्थिक स्वतंत्रता और वित्तीय ज्ञान बढ़ाने के लिए बेहतरीन किताब हैं। यदि आप भी नौकरी से छुटकारा पाकर बिजनेस और निवेश करना चाहते हैं, तो Cashflow quadrant अवश्य पढ़े।
Please Check Price of Cashflow Qudrant Book
इन्हे भी पढ़े- The Power Of your Subconscious Mind In Hindi- Book Review,