क्या आप भी बनना चाहते हैं प्रोडक्टिव? पढ़ें The 7 Habits of Highly Effective People

क्या आपने कभी सोचा है कुछ लोग कम मेहनत में भी ज्यादा काम कैसे कर लेते है? क्या आपने सोचा है उनके सोच, फैसले और उनके काम करने का तरीका बाकी लोगो से भिन्न क्यों होता है।

Stephen R. Covey की किताब The 7 Habits of Highly Effective People दुनिया भर के लोगो के लिए एक गाईड बन चुकी है जिसे पढ़कर लाखों लोगो ने अपने सोचने और जीने का तरीका बदल दिया।

ईस किताब में बताये गये 7 आदतें सिर्फ काम में बेहतर होने के लिए नहीं बल्कि इनकी मदद से अपने सोच, रिश्तें और नीजी जीवन को एक नई दिशा दे सकते है।

gg
The 7 Habits of Highly Effective People

1. Be Proactive – खुद पहल करना सीखें

इस आदत का मतलब होता है अपने जीवन की जिम्मेदारी खुद लेना। अधिकतर लोग बाहरी हालात, मौसम, बाॅस या फिर परिस्थिति के उपर दोष देते है, जबकी प्रोएक्टिव लोग जानते है अपने सोच और फैसलों को कैसे नीयंत्रित करना है।

एक उदाहरण से देखो मान लो आफिस में किसी प्रोजेक्ट की डेडलाइन अचानक पास आ गई ऐसी स्थिति में अधिकतर लोग घबरा जायेंगे लेकिन प्रोएक्टिव व्यक्ति बिना घबराए प्लान बनाएगा, टीम से बात करेगा और समाधान निकालेगा।

सीख– हालात बदलने का ईंतजार न करे बल्कि खुद बदलाव की शुरूवात करे।

2. Begin with the End in Mind – मंज़िल तय करके चलें

The 7 Habits of Highly Effective People में लेखक कहते है हर काम की शुरूवात अंत को ध्यान में रखकर करना चाहिए। इसका मतलब है कि आप 5-10 साल बाद खुद को कहा देखना चाहते है, और फीर उसी को ध्यान में रखकर उसी दिशा में आज काम की शुरूवात करें।

जैसे आपका सपना है अगले 5 साल में खुद का बिजनेस शुरू करना तो आज से ही छोटे-छोटे कदम उठाना शुरू करे, लोगो से मिलना और नेटवर्किंग बनाना, स्किल सीखे और बचत करें।

सीख– बिना लक्ष्य के मेहनत करना मतलब बिना नक्शा के सफर करना- मंजिल कभी नही मिलेगी।

gg 1

3. Put First Things First – जरूरी काम को प्राथमिकता दें

हर ईंसान के पास 24 घंटे होता है, फर्क बस इस बात पड़ता है कि इन घंटो का हम कैसे इस्तेमाल करते है। The 7 Habits of Highly Effective People में लेखक टाईम मैट्रिक्स के बारे में बताते है कि सबसे जरूरी और प्रमुख काम को पहले करे और छोटे गैरजरूरी काम को बाद में करे।

जैसे कि सोशियल मीडिया में समय बिताने के अपेक्षा डेली व्यायाम करना को प्राथमिकता दे।

सीख– बड़े लक्ष्य के लिए जरूरी काम को लिस्ट में सबसे ऊपर रखे।

4. Think Win-Win – जीत-जीत सोच अपनाएं

कई बार लोग सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचते है, लंबे समय तक ऐसा करने से रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है। Win-Win का मतलब होता है आप ऐसा समाधान ढूढ़े जिसमे दोनो पक्षो को लाभ हो।

उदाहरण के लिए देखे तो मान लो किसी प्रोजेक्ट के लिए आप क्लाईंट से उतने पैसो की मांग करे जिसमे आपका भी फायदा हो और क्लाईंट को भी वैल्यू मिले।

सीख– जीत तभी असली है जब सबको लगे वे जीते है।

gg 2
The 7 Habits of Highly Effective People

5. Seek First to Understand, Then to Be Understood – पहले समझें, फिर समझाएं

अक्सर बातचीत के दौरान लोग सामने वाले की बात सुनने के बजाय उत्तर देने में ज्यादा जल्दबाजी दिखाते है। The 7 Habits of Highly Effective People में लेखक कहते है हमेशा सामने वाले के बातो को ध्यान से सुने, सामने वाले के भावनाओं और दृष्टिकोण को समझे।

उदाहरण के लिये यदि आपका दोस्त परेशान है तो सलाह देने से पहले उसकी बातो को अच्छे से सुनो।

सीख- ध्यानपूर्वक सुनना अच्छे रिश्तो की शुरूवात है।

6. Synergize – मिलकर ज्यादा बेहतर बनाएं

Synergize का मतलब होता है कई लोग मिलकर एकसाथ किसी कार्य को करना ईससे परिणाम बेहतर और अच्छे आते है। मानलो तीन अलग-अलग स्किल वाले लोग जिसमे एक का टेक्निकल ज्ञान अच्छा है, दूसरे का क्रिएटिवीटी और तीसरा मैनेजमेंट में अच्छा है को मिलाकर कोई कार्य कीया जाए तो परिणाम शानदार आयेंगे।

सीख– मीलकर काम करने का मतलब सिर्फ काम बाटना नही बल्कि एक-दूसरे को मजबूत करना होता है।

gg 4

7. Sharpen the Saw – खुद को लगातार बेहतर बनाते रहें

The 7 Habits of Highly Effective People की इस आदत के बारे में लेखक कहते है जिस प्रकार आरी की धार को निरंतर तेज करना पड़ता है उसी प्रकार खुद को भी अपडेट करते रहना चाहिए। इसके चार पहलू है आध्यात्मिक शांति, शारिरिक स्वास्थ्य, मानसिक विकास और भावनात्मक संतुलन।

उदाहरण के लिए रोजाना व्यायाम करना, पुस्तकें पढ़ना, ध्यान लगाना और परिवार के साथ समय बिताना आपको सभी क्षेत्र में ताकतवर बनाता है।

सीख– स्वयं पर काम करना सबसे बड़ा निवेश है।

gg 5
The 7 Habits of Highly Effective People

FAQ – The 7 Habits of Highly Effective People in Hindi

Q1: The 7 Habits of Highly Effective People क्यों पढ़नी चाहिए?

यह आपको प्रोडक्टिव बनाने के साथ-साथ आपको रिश्तों और काम के बीच में संतुलन करना सिखाती है।

Q2: Stephen Covey की 7 आदतों का सबसे बड़ा सबक क्या है?

सबसे बड़ी सबक है खुद जिम्मेदारी लो और अपनी मंजिल खुद तय करो।

Q3: क्या ये किताब स्टूडेंट्स के लिए भी फायदेमंद है?

हा, बिल्कुल यह किताब टाॅईम मैनेजमेंट और अनुशासन सिखाती है।

Q4: The 7 Habits को जिंदगी में कैसे अपनाएं?

हर हफ्ते एक आदत अपनाए छोटे-छोटे बदलाव करे और उन्हे धीरे-धीरे अपने दिनचर्या में शामिल करे।

निष्कर्ष

The 7 Habits of Highly Effective People ऐसी पुस्तक है जो आपको जिंदगीभर के लिए सक्सेस का रोडमैप देती है। इसे पढ़ना आसान है और अपनाना जीवन बदल देता है।

gg 3

ईन्हे भी पढ़े-

बुक रिव्यू: Attitude is Everything ये किताब सिखाती है कि सही सोच और एटीट्यूड से कैसे बनती है नई ज़िंदगी

सिर्फ एक किताब और सोच बदल गई – Think and Grow Rich के 13 रूल्स जो आपको अमीर बना सकते हैं- बुक रिव्यू

The God of Small Things Book Review 2025 – अरुंधती रॉय के विरोध और प्रेम से भरे इस नोबेल को क्यों आज फिर से पढ़ा जा रहा है?


Leave a Comment